CG Ayush vacancy 2022 | छत्तीसगढ़ आयुष चिकित्सा शिक्षा विभाग में वेकेंसी

  • Reading time:3 mins read

CG Ayush vacancy 2022 में व्याख्याता पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। योग्य अभ्यर्थी आयुष चिकित्सा शिक्षा विभाग में वेकेंसी के लिए दिनांक 02/07/2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे पदों के नाम, पद की संख्या, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

CG Ayush vacancy 2022 – Details

विभाग का नामछत्तीसगढ़ आयुष चिकित्सा शिक्षा विभाग
पदों का नामव्याख्याता
रिक्त पदों की कुल संख्या13
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन की प्रारंभिक तिथि13/06/2022
आवेदन की अंतिम तिथि 02/07/2022
विभागीय वेबसाइटwww.psc.cg gov.in

छत्तीसगढ़ आयुष चिकित्सा शिक्षा विभाग वेकेंसी भर्ती – रिक्त पदों की जानकारी

पद का नामपदों की संख्या
1. व्याख्याता, अगदतंत्र एवं विधि आयुर्वेद
2. व्याख्याता, रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना
3. व्याख्याता, शालाक्य तंत्र
4. व्याख्याता, रचना शारीर
5. व्याख्याता, संहिता सिद्धान्त
6. व्याख्याता, क्रिया शारीर
7. व्याख्याता, प्रसूति तंत्र एवंस्त्रीरोग
बैकलॉग
8. व्याख्याता, स्वस्थवृत्त
9. व्याख्याता, शल्य तंत्र
13 (कुल)

योग्‍यता एवं आयु सीमा (Eligibility & Age Limit)

छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल विभाग भर्ती Chhattisgarh Post Office Vacancy पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष जैसा कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या अधिनियम के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है। 
  • अधिनियम के अंतर्गत भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय या विशेषता में आयुर्वेद में स्नातकोत्तर अर्हता।
  • संबंधित राज्य बोर्ड या परिषद के साथ एक वैध पंजीकरण जहां वह नियोजित है या भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा जारी एक वैध केंद्रीय या राष्ट्रीय पंजीकरण प्रमाण पत्र
आयु सीमा22 – 40
आयु में छूटनियमानुसार

CG Ayush vacancy 2022 – Application Fees

छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रूपये 400/ (चार सौ रूपये) आवेदन शुल्क देय होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा लेकिन सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क रूपये 30/- + जीएसटी शुल्क देय होगा। सशुल्क त्रुटि सुधार की प्रक्रिया में त्रुटि सुधार शुल्क तथा पेमेंट गेटवे शुल्क निर्धारित दर अनुसार अभ्यर्थी द्वारा देय होंगे।

वर्ग का नामशुल्क
स्थानीय निवासी पोर्टल शुल्क 30/- + जीएसटी
छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी400/-

CG Ayush Recruitment 2022 – Important Date

अधिसूचना दिनांक02/06/2022
आवेदन शुरू तिथि13/06/2022
अंतिम तिथि02/07/2022

आवेदन कैसे करें?

छ.ग. आयुष चिकित्सा शिक्षा विभाग में वेकेंसी 2022 पर Online माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है। भर्ती के लिए CGPSC की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक संपूर्ण एजुकेशन सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए गये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापनPDF डाउनलोड
ऑनलाइन फॉर्मClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here

नोट: छ.ग. आयुष चिकित्सा शिक्षा विभाग में वेकेंसी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ डाक विभाग द्वारा जारी किये गये notification और विज्ञापन का अच्छी तरह से अवलोकन कर लेवें। विभागीय विज्ञापन की PDF आप ऊपर दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply