छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती 2022 | CG Bijli Vibhag Vacancy 2022

  • Reading time:4 mins read

छत्तीसगढ़ राज्य के बिजली विभाग में नए भर्तियां होने के लिए रिक्तियां निकली हैं। आपको बता दें कि अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत छत्तीसगढ़ की स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने साल 2022-23 के लिए 1 साल की अप्रेंटिसशिप के लिए व्यवस्था की है जिसके बारे में जानकारी निम्नलिखित है। 

विभाग का नाम 

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण- आर एंड डी), गुढ़ियारी, रायपुर छत्तीसगढ़।  

रिक्त पदों की संख्या 

कुल रिक्त पदों की संख्या 111 है। 

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती 2022 – रिक्त पदों की जानकारी 

CSPDCL Recruitment 2022 में ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के विभिन्न पदों के लिए बिजली विभाग में vacancy निकाली गयी है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:

ग्रैजुएट अप्रेंटिस – 48 पद 

विषय पदों की संख्या
Electrical/ EEE इंजीनियरिंग में स्नातक43
सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन03
Information and technology इंजीनियरिंग में स्नातक01
Computer science इंजीनियरिंग में स्नातक01

शैक्षणिक योग्यता: यूनिवर्सिटी से संबंधित संकाय इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन 

सैलरी- 9000 रुपए प्रतिमाह 

डिप्लोमा अपरेंटिस 63 पद 

विषय पदों की संख्या
Electrical/ EEE इंजीनियरिंग में डिप्लोमा58
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा02
Electronics/ ECE/ ET & T / EIE इंजीनियरिंग में डिप्लोमा01
Information and technology इंजीनियरिंग में डिप्लोमा01
Computer science इंजीनियरिंग में डिप्लोमा01

शैक्षणिक योग्यता: राज्य के किसी भी तकनीकी बोर्ड से या मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा। 

प्रशिक्षु वेतन – 8000 रुपए प्रति माह

नौकरी का स्थान कौन सा होगा?

छत्तीसगढ़ राज्य 

CG-BIJLI-VIBHAG-VACANCY-2022

CG Bijli Vibhag Vacancy 2022 – अनिवार्यता 

ऊपर जो शैक्षणिक योग्यता बताई गई है उसके धारक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 

जितने भी आवेदन पत्र प्राप्त होंगे उनमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रेजुएशन में हासिल किए गए अंकों के आधार पर होगा। 

ठीक इसी प्रकार से टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर और व्यवसाय प्रमाण पत्र में हासिल किए गए अंकों के मेरिट के आधार पर होगा।

चयनित उम्मीदवारों का अप्रेंटिसशिप यानी कि प्रशिक्षण सिर्फ 1 साल की अवधि के लिए होगा। जब वो अपना 1 साल पूरा कर लेंगे तो उसके बाद कैंडिडेट छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में स्थाई या अस्थाई रूप से रोजगार के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। साथ ही बता दें कि जिन उम्मीदवारों को काम का अनुभव 1 साल या फिर उससे ज्यादा होगा या अगर कैंडिडेट ने ऐसा प्रशिक्षण किसी और संस्था के माध्यम से किया होगा तो वह उम्मीदवार चयन के लिए पात्रता नहीं रखेंगे। 

जितने भी उम्मीदवार चयनित होंगे उन सभी को ट्रेनिंग के दौरान, उपस्थित होने के समय उन्हें एक घोषणा पत्र देना होगा जिसमें उन्होंने यह घोषित किया होगा कि उन्होंने अब से पहले कहीं भी अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के अंतर्गत प्रशिक्षण नहीं लिया है। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और इसके अलावा प्रशिक्षण शुरू होने की तिथि के बीच की अवधि 1 साल से कम या फिर 1 साल से 3 साल तक हो तो तब उम्मीदवारों को सेल्फ एफिडेविट देना होगा। 3 साल से ज्यादा समय हो चुके कैंडिडेट को ट्रेनिंग का पात्र नहीं माना जाएगा। 

नियम और शर्तें 

किसी भी प्रशिक्षु को हॉस्टल और ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी नहीं दी जाएगी। कैंडिडेट को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए उन्हें www.mhrdnats.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा उन्हें अपने आवेदन पत्र में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी डालना जरूरी है। साथ ही आपको बता दें कि कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ निम्नलिखित सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी अटैच करनी जरूरी है जैसे कि –

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन/डिप्लोमा की मार्कशीट/सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को अपने जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लगानी जरूरी है। 
  • अभ्यर्थी को अपने परमानेंट ऐड्रेस की फोटोकॉपी लगानी होती है।
  • National apprenticeship training scheme registration form 
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी के साथ एक बंद लिफाफा जिसका साइज 36.5×25.5 होना चाहिए। इसे कैंडिडेट को अंतिम तिथि तक जमा करना होगा। पते की जानकारी इस प्रकार से है- मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोटा रोड गुढ़ियारी रायपुर 492009 छत्तीसगढ़। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि इसके लिए अंतिम तिथि 21/04/2022 है। इसलिए आपका आवेदन पत्र 21 अप्रैल 2022 तक सीधे कार्यालय में या फिर डाक के माध्यम से पहुंच जाना चाहिए। आप कार्यालय में शाम 3:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। यदि अंतिम तिथि के पश्चात कोई आवेदन प्राप्त होगा तो उस पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नहीं होगा और उसे रद्द कर दिया जाएगा। 

आवेदन कैसे करें 

निचे दिए गये लिंक से आप आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं और उसपर पूरी जानकारी लिखकर एक लिफाफे में डालें और लिफ़ाफ़े में निचे दी गयी जानकारी लिखें।

लिफाफे का प्रारूप इस प्रकार है 

NATS REG NO… 

Category 

Applied for: graduate/diploma apprenticeship branch of degree/diploma… Year of pass out of degree/diploma.. 

To.

Chief engineer (Trg- R&D), C.S.P.D.C.L. Kota road Gudhiyari Raipur, CG 492001 

Sender, Name/Address 

CG बिजली विभाग भर्ती 2022 – विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन पत्र

CSPDCL Notification Download PDF

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें

Leave a Reply