दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायालय में 125 पदों की भर्ती | Durg District Court Recruitment 2023

  • Reading time:5 mins read

Jila Nyayalaya Durg Vacancy: दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायालय में तृतीय एवमं चतुर्थ श्रेणी के 125 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। योग्य अभ्यर्थी दिनांक 26/06/2023 शाम 5.00 बजे तक डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं। रिक्त पदों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है। आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन कर लेवें। निचे दिए गये लिंक से विभागीय विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं।

Durg District Court Recruitment 2023

विभाग का नाम कार्यालय- जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
रिक्त पदों की कुल संख्या125 पद
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
नौकरी स्थान दुर्ग (छत्तीसगढ़)
आवेदन की अंतिम तिथि26.06.2023
विभागीय वेबसाइटhttps://districts.ecourts.gov.in/durg

रिक्त पदों के नाम 

  • स्टेनोग्राफर (हिन्दी)
  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)
  • सहायक ग्रेड-3
  • भृत्य / दफ्तरी कम
  • फ़र्राश
  • आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर)
  • वाहन चालक
  • लिफ्टमेन
  • स्वीपर
  • वाटरमेन
  • चौकीदार

वेतनमान

1) स्टेनोग्राफर – हिन्दी के पद के लिये:

अ- वेतनमान:-.. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 07 (रू. 28700-91300)

(2) स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के पद के लिये:

अ- वेतनमान:- छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 07 (रू. 28700-91300)

(3) सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक / साक्ष्य लेखक / सहायक अभिलेखापाल/प्रतिलिपिकार/आदेशिका लेखक/जूनियर नायब नाजिर/सेल अमीन) के पद के लिए-

वेतनमान:- छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 04 (रू. 19500-62000)

(4) भूत्य के पद के लिये-

वेतनमान:- छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत मेट्रिक्स लेवल 01 (रू. 15600-49400)

शैक्षणिक योग्यता

1) स्टेनोग्राफर – हिन्दी के पद के लिये:

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड व्दारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
  1. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA) के साथ लिने आफिस/एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट /कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान ।
  2. अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टाइपिंग की गति 5,000 की डिप्रेशन (Key depression) प्रति घंटा होनी चाहिए। (गति/ कम्प्यूटर के ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी ।)

(2) स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के पद के लिये:

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड व्दारा अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
  1. मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ लिने आफिस/एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान ।
  2. अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में की 5,000 की डिप्रेशन (Key depression) प्रति घंटा होनी चाहिए। (गति/ कम्प्यूटर के ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी ।)

(3) सहायक ग्रेड-3 (निष्पादन लिपिक / साक्ष्य लेखक / सहायक अभिलेखापाल/प्रतिलिपिकार/आदेशिका लेखक/जूनियर नायब नाजिर/सेल अमीन) के पद के लिए-

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
  2. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] के साथ लिने आफिस/एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट /कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान ।
  3. अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टाइपिंग की गति 5,000 की डिप्रेशन (Key depression) प्रति घंटा होनी चाहिए। (गति/ कम्प्यूटर के ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी ।)

(4) भूत्य के पद के लिये-

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, 12 वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

नोट:- ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रिशियन, बढई एवं प्लंबर के कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी।

(5) आकस्मिकता निधि के पद के लिये-

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, 12 वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  2. वाहन चालक के पद हेतु अभ्यर्थी के पास हल्के वाहन चलाने (LMV) का ड्राईविंग लाईसेंस होना अनिवार्य होगा।
  3. आवेदित पद (वाहन चालक, लिफ्टमेन, स्वीपर, वाटरमेन, चौकीदार) से संबंधित कार्य के अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • 26/06/2023 

Jila Nyayalaya Durg Vacancy में आवेदन कैसे करें?

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किए जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 26/06/2023 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में, जिस पर स्पष्ट रूप से “आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र” लिखा हो।

जिसे कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग, (छत्तीसगढ़) पिन कोड नंबर 491001 के पते पर परीक्षा सेल अनुभाग के नाम से रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा अंतिम तिथि के पूर्व भेजे जा सकेंगे

अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। दिनांक 26/06/2023 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। 

महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन/ आवेदन प्रारूपPDF डाउनलोड
ऑनलाइन आवेदन की लिंकhttps://districts.ecourts.gov.in/durg
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here

Leave a Reply